पोहरी मे मुस्लिम समाज ने पहल गामा कशमीर मे आतंकबादियो द्वारा किये गए कायराना हमले के विरोध मे काली पट्टी बांधकर विरोध किया
सरकार से दोषियों के विरुद्ध कठोर कारवाही की मांग की
शिवपुरी - शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील से है आतंक बादियो द्वारा कश्मीर के पहलगामा मे किये गए कायराना हमले मे 28 निर्दोष लोगो के मारे जाने एवं कई लोगो के घायल होने की खबर जैसे ही देश बाशियो को हुई जब से सारा देश दुखी है और जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे है इसी क्रम में पोहरी मे भी शुक्रवार को तीनो मस्जिदो मे विरोध स्वरूप जुमें की नमाज के बाद हाथों मे काली पट्टी बांधकर सभी मुस्लिम समाज के लोगो ने विरोध किया और घायलो के शीघ्र स्वस्थ होने की एवं इस कायराना हमले मे शहीद हुए लोगों के परिवार के लोगों को सब्र की दुआ की और इस घटना के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ एवं उसके किराये के आतंकियों के विरुद्ध कठोर कारवाही की मांग भारत सरकार से की है भारत के 140 करोड़ लोग सरकार के साथ है दोषियों को इसकी कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग मुस्लिम समाज के द्वारा की गयी और मुस्लिम समाज पोहरी के द्वारा किये विरोध प्रदर्शन मे बुजुर्ग बच्चे नोजबान सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
एक टिप्पणी भेजें