शहर के बीचोंबीच अवैध सिलेंडर रिफिलिंग जोरों पर, प्रशासन बना मौन दर्शक भीड़भाड़ वाले बाजार में मौत को दावत, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
शिवपुरी शहर के बीच बाजार में इन दिनों अवैध रूप से सिलेंडर रिफिलिंग का काम धड़ल्ले से चल रहा है। खास बात यह है कि यह सारा काम बाजार जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर खुलेआम हो रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि प्रशासन अभी तक आंखें मूंदे बैठा है।
शहर में सिलेंडर एवं चूल्हा सही करने वाली कई दुकानें ऐसी हैं जहां छोटे सिलेंडरों में गैस भरने का कार्य किया जा रहा है। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों पर ही दर्जनों सिलेंडर स्टॉक कर के रखे गए हैं। यह न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा है।
कई बार यह देखा गया है कि सिलेंडर में लीकेज या आग लगने जैसी घटनाएं बड़े हादसों को जन्म देती हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की चुप्पी और इन दुकानदारों को मिल रहा संरक्षण इस ओर इशारा करता है कि कहीं न कहीं जिम्मेदार अधिकारी आम लोगों की जान जोखिम में डालते हुए इस अवैध कार्य को नजरअंदाज कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो एक बड़ा हादसा होना तय है। जिस स्थान पर यह काम चल रहा है, वह बाजार का सबसे व्यस्त इलाका है, जहां दिनभर लोगों की भारी आवाजाही होती है। ऐसे में किसी भी वक्त जानमाल का नुकसान हो सकता है।
इस पूरे मामले पर जब डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा: “आपके द्वारा इस मामले को संज्ञान में लाया गया है, हम इसको दिखवा लेते हैं क्योंकि बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस को डालना एक अवैध काम है। इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।”
एक टिप्पणी भेजें