शिवपुरी में ठाकुर बाबा मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा के भंडारे में आग, बड़ा हादसा टला गैस सिलेंडर लीक होने से टेंट में लगी आग,
शिवपुरी। शहर के हाथीखाना इलाके में स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तहत शनिवार रात आयोजित भंडारे में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भोजन व्यवस्था के दौरान गैस एजेंसी से आपूर्ति किए गए सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में टेंट को चपेट में ले लिया। हालांकि आयोजन समिति की मुस्तैदी से आग को तुरंत काबू कर लिया गया, जिससे सैकड़ों श्रद्धालुओं की जान बच गई।
रात 9 बजे बदला जा रहा था सिलेंडर, तभी हुआ रिसाव
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात लगभग 9 बजे रसोई में हलवाई द्वारा गैस सिलेंडर बदला जा रहा था। जैसे ही नया सिलेंडर जोड़ा गया, उसमें तेज गति से गैस लीक होने लगी और अचानक चिंगारी के संपर्क में आते ही आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में आग ने आसपास लगे टेंट को घेर लिया।
आग लगते ही आयोजन समिति के सदस्य तत्काल हरकत में आए और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। फायर एक्सटिंग्विशर और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर जल्द काबू पा लिया गया।
हादसे में हलवाई नारायण कुशवाह (45), बलवंत भदौरिया (24) और मोनू भदौरिया (30) झुलस गए। इनमें से नारायण की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे तत्काल ग्वालियर रेफर किया गया है। बलवंत और मोनू का इलाज शिवपुरी के GMC अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बलवंत और मोनू नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर के भांजे हैं।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने भी त्वरित सहायता पहुंचाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। हादसे के बावजूद आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनी, जो समिति की अच्छी प्रबंधन क्षमता को दर्शाता है।
प्रशासन की ओर से हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में गैस सिलेंडर में खराबी की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषी पाए जाने पर गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें