
शिवपुरी में शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों की बाड़ सी आगई है बताया जा रहा है की
यहाँ लोग स्कूल और शासकीय भवनों की जमीनों पर कब्जा कर रहें हैं...
स्थानीय पटवारी और तहसीलदार की मिलीभगत से विष्णु मंदिर के सामने वाली वर्फ़ फैक्ट्री रॉड पर स्थित शासकीय प्राथमिक विधालय रोड दुर्गा मठ के मालिक जो कि मदन पुत्र रामकिसन के नाम पर है उसने स्कूल की जमीन पर कब्जा किया गया है हमनें तहसीलदार और पटवारी से इस विषय में बात की तो वह जल्द कार्यवाही करने की बात कहते दिखाई दिए
शिकायत कर्ता जब मीडिया के पास पहुँचा उसका कहना हैं की दुर्गा मठ के मालिक कर्मचारियों और अधिकारियों से सांठगांठ कर वह शासकीय भूमि को अपने कब्जे में कर लेते हैं जब हमनें भी दुर्गा मठ के नम्बरों जानकारी जानना चाही तो किसी महेंद्र नाम के व्यक्ति ने वताया की वह भूमि कोर्ट ने इनके नाम करदी है और इसका मामला वह जीत चुके है
अब बात यहाँ आती है की न्ययालय तो शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराने में लगा हुआ है पर इनको कैसे करदी इसकी भी शिकायत करता अव शिकायत करने माननीय न्ययालय तक जायेगा लेकिन उससे पहले तहसीलदार और पटवारी पर भी सवाल खड़े होते हैं आखिर सरकारी जमीन को कैसे खुर्दबुर्द कर दिया....
एक टिप्पणी भेजें