हथियार सहित युवक गिरफ्तार, 315 बोर का देशी कट्टा और जिंदा राउंड बरामद
शिवपुरी। थाना देहात पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा राउंड जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। रत्नेश सिंह यादव व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
सूचना मिली थी कि एक युवक शमशान घाट रोड, हवाई पट्टी के सामने संदिग्ध रूप से हथियार के साथ घूम रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी मोनू जोशी पुत्र भरत जोशी (उम्र 21 वर्ष), निवासी जवाहर कॉलोनी, थाना देहात को धर दबोचा। उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा राउंड बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें