25 लाख की स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार कोतवाली पुलिस की कार्रवाई,
शिवपुरी। शहर में नशीले पदार्थों की बढ़ती तस्करी व सेवन की शिकायतों के बाद कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक आरोपी को 25 लाख रुपए से अधिक की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 102.54 ग्राम स्मैक व एक होंडा साइन मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मेडिकल कॉलेज के सामने पाम पार्क तिराहे के पास एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर खड़ा है। पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम नीरज राणा पुत्र गोरेलाल राणा, उम्र 25 वर्ष, निवासी दस्याखेड़ी, थाना मृगवास, जिला गुना बताया।
तलाशी लेने पर उसके पास से 102.54 ग्राम भूरे रंग का नशीला पदार्थ (स्मैक) बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 25.60 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर स्मैक और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई गई है।
एक टिप्पणी भेजें