शिवपुरी में 14 वर्षीय किशोर की संदिग्ध मौत से सनसनी, हार्ट अटैक की आशंका
शिवपुरी। फिजिकल थाना इलाके में एक किशोर की आकस्मिक मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। मृतक जयदीप राठौर (14), इंदिरा कॉलोनी का निवासी था और स्थानीय विद्यालय में नौवीं कक्षा में अध्ययनरत था।प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार, जयदीप रोज की तरह रात का भोजन कर रहा था, तभी अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। वह भोजन करते-करते अचानक अचेत होकर ज़मीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर भागे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों ने जताई साइलेंट हार्ट अटैक की संभावना
चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि यह मामला साइलेंट कार्डियक अरेस्ट का हो सकता है। किशोर की उम्र को देखते हुए यह घटना बेहद असामान्य और चिंताजनक मानी जा रही है। हालांकि, परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिससे मृत्यु के वास्तविक कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है।
परिजनों में शोक, मोहल्ले में सन्नाटा
जयदीप की असामयिक मृत्यु से परिजन गहरे सदमे में हैं। मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और हर किसी की आंखें नम हैं। पड़ोसी और जानने वाले इस घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहे।
एक टिप्पणी भेजें