अनंतपुर गाँव के पंकज का नागालैंड में सम्मान ICSSR शोध कार्यशाला में प्राप्त किया दूसरा स्थान
कोलारस -/कोलारस अनुविभाग अनंतपुर के पंकज रघुवंशी पुत्र भानु प्रकाश रघुवंशी का नागालैंड विश्वविद्यालय द्वारा फरवरी 19 से 28 तक शोध कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें समूचे देश से 30 शोधार्थियों को भाग लेने का अवसर मिला, कार्यशाला में 10 नागालैंड विश्वविद्यालय से, 10 नागालैंड राज्य से बाकी 10 अन्य राज्यों से लिए जाने थे जिनमें अन्य राज्यों से 416 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृति एवं मीडिया अध्ययन विभाग के शोधार्थी पंकज प्रताप सिंह रघुवंशी का चयन हुआ।
कार्यशाला के अंतिम दिवस पर आयोजित होने वाली परीक्षा में पंकज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया वही पहला स्थान सिक्किम विश्वविद्यालय के कौशिक सरकार ने प्राप्त किया।
विदाई सत्र कार्यक्रम में प्रोफेसर देतलक द्वारा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया
पंकज प्रताप सिंह पूर्व में यूजीसी नेट की परीक्षा (जेआरएफ) के साथ उत्तीर्ण कर चुके हैं वर्तमान में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में शोधकार्य कर रहे हैं। इस खास अवसर पर कोलारस क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों ने पंकज रघुवंशी के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं जिसमें नीरज रघुवंशी, अंकित रघुवंशी, स्नेह रघुवंशी, राम कृष्ण रघुवंशी, हरिओम रघुवंशी, मुकेश रघुवंशी, आदि शामिल है ।
एक टिप्पणी भेजें