नेशनल लोक अदालत आज
शिवपुरी, 7 मार्च 2025/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 8 मार्च शनिवार को प्रातः 10.30 बजे से जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। लोक अदालत में लंबित मामलों का निराकरण किया जायेगा।
नेशनल लोक अदालत में समस्त प्रकार के लिटिगेशन एवं प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का निराकरण किया जाता है, जोकि राजीनामा योग्य मामले होते हैं।
नेशनल लोक अदालत में मुख्यतः विद्युत विभाग, दूरसंचार विभाग, नगर पालिका एवं बैंकों के प्रीलिटिगेशन मामलों को विशेष रूप से चिन्हित किये जाकर एवं उनकी प्रभावी तामीली के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का निराकरण कराया जाता है, जिससे न केवल मामलों का निराकरण होता है बल्कि पक्षकारों के धन एवं समय का भी बचाव होता है एवं न्यायालयीन जटिल प्रक्रिया से भी निजात मिलती है।
एक टिप्पणी भेजें