
*जिला पत्रकार संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए सिंधिया, पत्रकार संघ की नवगठित कार्यकारिणी को दी शुभकामनाएं*
- सिंधिया बोले- पत्रकार संविधान के चौथे स्तंभ होते हैं, आपकी कलम की ताकत तलवार से ज्यादा होती है*
- गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर शुभ काम की हो रही है शुरुआत
भारत के इतिहास में पत्रकारों की अहम भूमिका है। जब हमारे पास फोन नहीं होते थे तब आपके द्वारा लिखे गए लेखों के माध्यम से ही सूचनाएं एक गांव से दूसरे गांव तक पहुंचती थीं। यह बात केंद्रीय मंत्री एवं अशोकनगर के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। सिंधिया जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे। सिंधिया ने कहा कि हमारे मुंगावली क्षेत्र से गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे महान पत्रकार हुए जिन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान सिंधिया ने कार्यकारिणी के नव- निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
*कलम की ताकत तलवार से ज्यादा - सिंधिया*
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि पत्रकार संविधान के चौथे स्तंभ के सदस्य हैं। आपकी पत्रकारिता और कलम में तलवार से ज्यादा ताकत होती है। उन्होंने संगठन के सदस्यों से कहा कि आज पत्रकारिता के क्षेत्र में युवाओं और महिलाओं प्रेरित करने की आवश्यकता है। साथ ही प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला भी आयोजित की जानी चाहिए।
*पत्रकारों को सनसनीखेज के साथ सकारात्मक खबरें भी प्रसारित करनी चाहिए - सिंधिया*
मंत्री सिंधिया ने कार्यक्रम में पत्रकारों को सलाह देते हुए कहा कि पत्रकारों और पत्रकारिता के संस्थानों को सनसनीखेज खबरों के साथ- साथ सकारात्मक खबरें भी प्रसारित करनी चाहिए। पत्रकारिता से सकारात्मक लोगों को भी जोड़ने की जरूरत है। साथ ही तथ्यात्मक रिपोर्टिंग के साथ मूल्यांकन आधारित पत्रकारिता को बढ़ावा मिलना चाहिए। इसके अलावा सिंधिया ने पत्रकारिता में एआई के बढ़ते प्रयोग को लेकर भी चर्चा की।
एक टिप्पणी भेजें