भागवत कथा: रुक्मिणी श्रीकृष्ण विवाह उत्सव आज अर्गरा में
पोहरी: धर्म प्रेमी बंधु एवं भक्तजनों के सहयोग से पायहारी ब्रह्मर्षि संत श्री गोविंद दास महाराज जी के सानिध्य में कथा वाचक आचार्य श्री वेद बिहारी जी महाराज श्री वृंदावन धाम के श्रीमुख से राधा कृष्ण आश्रम श्री गोविन्द धाम नागेश्वर महादेव मंदिर अगर्रा भावखेडी पोहरी जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन चल रहा।आज कथा के छठवें दिवस में रुक्मणी श्रीकृष्ण विवाह उत्सव का आनन्द लेने हेतु आप दोपहर 12:00 से शाम 5:00 बजे तक नागेश्वर महादेव मंदिर अर्गरा में पहुंचकर धर्म लाभ लें और रुक्मणी श्री कृष्ण विवाह उत्सव में सम्मिलित होकर उत्सव को भव्यता प्रदान करें।
एक टिप्पणी भेजें