गिरमोरा में दिनदहाड़े शासकीय भूमि से मुरम का अवैध खनन, प्रशासन बेखबर
शिवपुरी जिले में माइनिंग विभाग की स्थिति यह हो गई है कि खुलेआम दिनदहाड़े हो रहा अवैध उत्खनन भी इन्हें दिखाई नहीं देता है। जिले में अब रेत के अवैध उत्खनन के साथ मुरम का भी बड़े पैमान पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। शिवपुरी के नजदीक स्थित ग्राम गिर्मोरा में शासकीय सर्वे नंबरों को खोद कर प्रतिदिन मुरम निकाली जा रही है।मुरम माफिया इतने बेखौफ हैं कि दिनदहाड़े मुरम से भरे ट्रैक्टर ट्राली लेकर जाते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। लेकिन, प्रशासनिक अधिकारियों की आंखों पर ऐसी परत चढ़ी है कि उन्हें यह नजर ही नहीं आता है। मुरम माफिया लगातार खनिज संपदा की चोरी कर रहा है। प्रशासन द्वारा कार्रवाई न करना उनकी मिलीभगत की ओर भी इशारा करता है।
एक टिप्पणी भेजें