News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी श्सुजीत भदोरिया के मार्गदर्शन मे बलात्कार के आरोपी को 48 घण्टे मे किया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी श्सुजीत भदोरिया के मार्गदर्शन मे बलात्कार के आरोपी को 48 घण्टे मे किया गिरफ्तार ।


दिनांक 02.03.2025 को फरियादिया निवासी देवरीकलां थाना बैराड में उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरी नाबलिक लडकी उम्र करीबन 16 साल 2 माह को संदेही धर्म आदिवासी निवासी खोरी जिला श्योपुर का बहला फुसला कर लें गया की रिपोर्ट पर थाना बैराड पर अपराध क्रमांक 49/2025 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। तथा अपहर्ता की पतारसी कर अपता को दिनांक 06.03.2025 को दस्तायाव (बरामद किया गया एव पीडिता के कथन व मेडीकल कराया गया एव काउसलिंग कराई गयी एवं धारा 183 बीएनएएस के तहत माननीय न्यायाल पोहरी मे कथन कराये गये एव प्रकरण में धारा 64,64(2),M,96 बीएनएस इजाफा धारा 5 (L) /6 पाक्सो एक्ट इजाफा की गई।


प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक शिवसिंह यादव ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उपनिरी आर. एस. चोकोटिया की नेतृव्त मे टीम का गठन कर 24 घंटे मे अन्दर आरोपी धर्मवीर उर्फ धर्म आदिवासी पुत्र अनारी आदिवासी उम्र 18 साल 6 माह निवासी ऊपरी खोरी थाना कराहल जिला श्योपुर को गिरफ्तार किया गया।


सराहनीय कार्यवाही : निरी शिवसिह यादव उपनिरी आर.एस. चोकोटिया, सउनि दशरथ सिह राजपूत, प्र.आर.934 जगेश सिह सिकरवार, आर. 1076 रणजीत रावत, आर.966 अवधेश शर्मा, आर.802 अमित श्रीवास, आर.236 संगम उपाध्याय, आर. 150 अतरसिह, आर. 1162 रामअवतार रावत की विशेष भूमिका रही।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें