नियम विरुद्ध बनाए गए परीक्षा केंद्र को बदलने के लिए छात्र-छात्राएं CM डॉ मोहन यादव से लगाएंगे गुहार
शिवपुरी जिले के पोहरी में आगामी 3 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम में हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र छात्राएं नियम विरुद्ध बनाए गए परीक्षा केंद्र को बदलने के लिए गुहार लगाएंगे। यह जानकारी स्कूल के संचालक रघुवीर धाकड़ ने सोशल मीडिया पर देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल के अनुसार किसी भी स्कूल का परीक्षा केंद्र जीरो से 10 किलोमीटर की परिधि में बनाई जाने का नियम है। लेकिन प्रशासन और शिक्षा विभाग ने इस नियम को दरकिनार उनके स्कूल का परीक्षा केंद्र स्कूल से 30 किलोमीटर की दूरी पर
बना दिया है। जिस कारण छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में कई गरीब छात्र तो परीक्षा से भी वंचित हो सकते हैं। स्कूल संचालक ने बताया कि परीक्षा केंद्र बदलने के लिए छात्र-छात्राओं ने शिक्षा विभाग से लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई तक में आवेदन दिया है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो सकी है। इसलिए आगामी 3 फरवरी को छात्र-छात्राएं सीएम डॉ मोहन यादव से परीक्षा केंद्र को बदलने की गुहार लगाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें