केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की सौगात शिवपुरी में बनेगा एयरपोर्ट
मध्य प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में शिवपुरी में नए एयरपोर्ट के निर्माण को हरी झंडी दी गई। मौजूदा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में अपग्रेड करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को 292 एकड़ भूमि आवंटित की जाएगी।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री और गुना-शिवपुरी से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस निर्णय का स्वागत किया है। बता दें कि सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान शिवपुरी और गुना में नए एयरपोर्ट की स्थापना को मंजूरी दी थी।
नए एयरपोर्ट के निर्माण से न केवल क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि यह पर्यटन और औद्योगिक विकास को भी नई गति प्रदान करेगा। एटीआर-72 जैसे विमानों के संचालन की सुविधा से क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर हवाई सेवाएं मिल सकेंगी। सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद दिया है।
एक टिप्पणी भेजें