नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों एवं विद्युत प्रकरणों के निराकरण हेतु बैठक सम्पन्न
शिवपुरी, 25 फरवरी 2025/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देश पर 24 फरवरी को जिला न्यायालय शिवपुरी में अशोक कुमार शर्मा, विशेष न्यायाधीश/नोडल अधिकारी एवं अमित कुमार गुप्ता, सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, शिवपुरी की अध्यक्षता में नेशनल लोक अदालत के संबंध में विद्युत विभाग एवं मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों के संबंध में प्रीसिटिंग की गई। जिसमें विशेष न्यायाधीश द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी एवं अधिवक्ताग़ण से नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराये जाने हेतु अपील की गई। जिसमें मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण और विद्युत प्रकरण ऑन के निराकरण को लेकर चर्चा की गई।
इस अवसर पर डॉ. वीरेन्द्र कुमार चढ़ार जिला विधिक सहायता अधिकारी, विद्युत विभाग की ओर से श्रवण पटेल, डीजीएम, रवींद्र सिंह जैन,अशोक मिमयाल, एई उपस्थित रहे। इसके साथ ही बीमा कंपनी अधिवक्ता रमेश चन्द्र पुराणिक, दिलीप गोयल सहित क्लेमेण्ट्स अधिवक्ता कपिल रावत, सुश्री नीतू भार्गव, ओमप्रकाश भार्गव, सुरेश धाकड़, संजय शर्मा, गोपाल सिंह लोधी, शुकदेव शर्मा उपस्थित रहे तथा विद्युत प्रकरणों के अधिवक्तागण आलोक अष्ठाना, योगेन्द्र विजयवर्गीय, अरूण राजौरिया सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें