शिक्षक संघ की जिला कार्यकारणी हुई घोषित,पोहरी संकुल प्राचार्य भरत सिंह धाकड़ बने शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष
पोहरी- शिक्षा हित, छात्र हित और शिक्षक हित में कार्य करने वाले मप्र शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन रविवार को माधव चौक परिसर स्थित संघ के कार्यालय पर संपन्न हुआ। जिसमें संघ के जिले भर की तहसील, नगर व विकासखंड स्तरीय कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। निर्वाचन के लिए बतौर निर्वाचन अधिकारी रामवरण सिंह सिकरवार को नियुक्त किया गया था, जिनकी मौजूदगी में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। जहा बत्सराज राठौड़ को निर्विरोध जिला अध्यक्ष के लिये निर्वाचित किया। बही भरत सिंह धाकड़ को उपाध्यक्ष बनाया गया। इस निर्वाचन पर भरत सिंह धाकड़ ने सभी का आभार जताते हुए संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशों के अनुरूप व शिक्षक हित में पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का भरोसा दिलाया। शिवकुमार श्रीवास्तव, बलबीर सिंह तौमर, अनिल भदौरिया,हेमन्त भार्गव,भोलू मित्तल,राम गोपाल सोनी,उपेंद्र सिंह भदौरिया,अभिषेक शर्मा सहित अन्य लोगो ने बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें