मैरिज एनिवर्सरी पर केक खाने से दो बच्चों की तबीयत बिगड़ी जिला अस्पताल में भर्ती
शिवपुरी के माधव विहार कॉलोनी में एक परिवार के 5 बच्चों की तबीयत खराब केक खाने के बाद बिगड़ गई। घटना रविवार की रात की है, जब वैजयंती कुरसेना और बलवीर कुरसेना की शादी की सालगिरह के मौके पर परिवार ने केक काटकर जश्न मनाया।
जय बेकरी से खरीदे गए केक को खाने के बाद देवेंद्र रजक की बेटी नेत्रा (6) और बेटा रुद्रा (8), संतोष रजक की जुड़वा बेटियां गर्विता और दक्षिता (6) तथा सौरभ रजक के बेटे निकुंज (3) को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। परिवार के अनुसार, वयस्क सदस्यों ने केक कम मात्रा में खाया था, जबकि बच्चों ने ज्यादा मात्रा में खाया, जिसके कारण केवल बच्चे प्रभावित हुए।
बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती
फिलहाल चार बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। परिवार ने कलेक्टर और खाद्य सुरक्षा अधिकारी से शिकायत करने का निर्णय लिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। प्रशासन से इस मामले की गंभीर जांच कराने की मांग की गई है।
एक टिप्पणी भेजें