बड़ी बहन से विवाद के बाद छोटी बहन ने जहर खाया,अस्पताल में इलाज जारी
शिवपुरी जिले में कुमरौआ कॉलोनी में 14 वर्षीय किशोरी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना रविवार सुबह की है, जब परिवार खेत में सरसों की कटाई के लिए जा रहा था।
नबलू आदिवासी की बेटी रामवती ने खेत पर जाने से मना कर दिया। माता-पिता खेत चले गए और घर पर रामवती अपनी बड़ी बहन सोमवती के साथ रह गई। इसी दौरान दोनों बहनों के बीच खेत पर न जाने को लेकर तीखी बहस हुई> इसके बाद रामवती ने घर में रखी कीटनाशक पी ली।
प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया
किशोरी की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तत्काल कोलारस अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वर्तमान में रामवती की स्थिति नाजुक बनी हुई है और चिकित्सक उसकी जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें