News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

शादी वाले घर में मातम में बदली खुशियां:घोड़ी पर बैठे दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत,

शादी वाले घर में मातम में बदली खुशियां:घोड़ी पर बैठे दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत,



 

मध्य प्रदेश के श्योपुर से मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां शादी की खुशियां एकाएक मातम में बदल गईं. यहां बारात दरवाजे पर थी और दूल्हा घोड़ी पर बैठा था. लोग खुशियों से झूम रहे थे. इस बीच अचानक दूल्हा गिरने लगा और देखते ही देखते दूल्हा की मौत हो गई.

दरअसल, दूल्हा प्रदीप जाट घोड़ी चढ़ने के बाद बारातियों द्वारा झूमते झामते डांस करते जाट छात्रावास पहुंचे जहां बारातियों का स्वागत करने के बाद दूल्हे ने दरवाजे पर तोरण मारा और फिर घोड़ी से उतरकर डांस करने लगा. डांस करने के बाद दूल्हा वापस घोड़ी पर चढ़ा और थोड़ी दूर चलने के बाद ही अचानक दूल्हे की तबीयत सी खराब होने लगी लोगों ने समझा डांस करते समय थक गया लेकिन थोड़ी ही देर में घोड़ी पर ही बैठे-बैठे दूल्हे की सांस रुक गई.

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

डांस कर रहे बारातियों ने अचानक हालत गंभीर देख दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतरा और हार्ट को पंप किया एवं काफी प्रयास किया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. आननफानन में परिजन और बाराती दूल्हे को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया.



बेसुध हुई दुल्हन

जिसकी शादी कुछ ही देर में होने वाली थी दुल्हन वरमाला डालने वाली थी. परिजन और बारातियों को उसकी चिता सजानी पड़ी. इधर दूल्हे की मौत की खबर सुनकर दुल्हन बेसुध हो गई. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि देर रात तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया था. लेकिन माना जा रहा है कि डॉक्टर की मौत हार्ट अटैक से हुई है.



इस अजीबोगरीब लेकिन दुखद घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. लड़के के परिवारवालों ने देर अगले दिन सुबह सुसवाड़ा गांव में मृतक प्रदीप जाट का अंतिम संस्कार किया. इसके बाद दुल्हन के परिजनों को जानकारी दी. 



टीचर से होने वाली थी शादी

दूल्हे का नाम प्रदीप जाट था जो की पूर्व में एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष भी रह चुका है और चाचा योगेश जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव भी हैं. प्रदीप जाट की शादी 14 फरवरी 2025 को एक टीचर से होने वाली थी. कुछ देर में वरमाला भी होने वाली थी और फिर फेरे भी होने वाले थे लेकिन जैसे ही डांस के बाद दूल्हा घोड़ी चढ़कर स्टेज की ओर जाने लगा कि अचानक दूल्हे की सांसे रुक गईं और जो सारी खुशियां थी वह मातम में बदल गई.

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें