News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

हैवान बना पति:पत्नी को बेडरूम में बुलाकर चाकू से फोड़ी आंखें गुप्तांग पर हंसिए से किए वार

हैवान बना पति:पत्नी को बेडरूम में बुलाकर चाकू से फोड़ी आंखें गुप्तांग पर हंसिए से किए वार


 

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक महिला के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। चरित्र पर संदेह के चलते पति ने बर्बरता की हदों को पार कर दिया। पत्नी को बेडरूम में ले जाकर पति ने हंसिया और चाकू से हमला कर ना केवल उसकी दोनों आंखे फोड़ने की कोशिश की, बल्कि शरीर के अन्य हिस्सो के साथ गुप्तांगों पर भी चाकू और हंसिया से वार कर महिला को मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार जिले के पोहरी थाना अंतर्गत भगवती कॉलोनी में रहने वाली 24 वर्षीय विवाहिता के चरित्र पर उसका पति छोटू खान शक करता था। बुधवार की शाम को छोटू खान ने अपनी पत्नी से उसका मोबाइल मांगा। पत्नी ने मोबाइल देने से इंकार कर दिया। इसके बाद छोटू खान ने अपनी पत्नी को बेडरूम में ले जाकर चाकू और हंसिए से हमला कर उसकी दोनों आंखे फोड़ने की कोशिश की,शरीर के अन्य हिस्सो के साथ गुप्तांगों पर भी चाकू और हंसिया से वार कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया।


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

पोहरी एसडीओपी सुजीत भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पोहरी कस्बे की भगवती कॉलोनी में रहने वाली एक महिला को पुलिस ने गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने चरित्र शंका के चलते उस पर चाकू और हंसिए से हमला कर उसे गंभीर से घायल कर दिया। महिला के बयानों के आधार पर पुलिस हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।

जघन्य अपराध को देखते हुए शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने आरोपी की गिरफ्तारी पर ₹10000 का इनाम घोषित किया था। पुलिस कई टीमें आरोपी को पकड़ने में लगाईं गई थी। गुरुवार को आरोपी की लोकेशन पोहरी के पास पिपरघार गांव के पास मिली जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी पुलिया से कूद गया जिससे उसका एक पैर फैक्चर हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल शिवपुरी में मेडिकल कराया है।


पत्नी के पड़ोसी से अवैध संबंधों का शक 

पोहरी एसडीओपी सुजीत भदौरिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपी छोटू खान ने बताया कि उसे पत्नी के पड़ोसी से अवैध संबंधों का शक था। इसी के चलते उसने पत्नी पर धारदार हथियारों से हमला कर जान लेने की कोशिश की है। इसी के साथ ही आरोपी ने पड़ोसी पर भी हमला किया था जिसका पृथक से मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।


आंखों की दोनों पलके कटी 

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गिरीश चतुर्वेदी ने बताया कि महिला को धारदार हथियारों से उसकी आंखों पर वार किया गया जिससे उसकी दोनों आंखों की पलकें कट गई। आंखों में अंदरूनी चोट भी है। फिलहाल एक सर्जरी कर दी गई है। आवश्यक हुआ तो दूसरी सर्जरी भी की जाएगी। डॉक्टर ने बताया कि हमले में राइट 

आई बुरी तरह से डैमेज हुई है। लेकिन सर्जरी के बाद आंखों की रोशनी वापस आ सकती है‌।





Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें