नवविवाहिता ने जहर खाया,इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
शिवपुरी के हाजीनगर गांव में 22 वर्षीय विवाहिता शिल्पी वंशकार ने गेहूं में डालने वाली जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार रात को जब वह घर पर अकेली थी, तब उसने यह कदम उठाया।
शिल्पी की तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजनों को इसकी जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत उसे करैरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बुधवार दोपहर को उपचार के दौरान शिल्पी ने दम तोड़ दिया।
आत्महत्या के पीछे के कारण अज्ञात
अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर लिया है। शिल्पी के आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। शिल्पी अनिल वंशकार की पत्नी थी और उनके परिवार में यह घटना गहरे सदमे का कारण बन गई है।
एक टिप्पणी भेजें