सरेराह छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों का पुलिस ने निकाला जुलूस
शिवपुरी में भतीजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर 4 बदमाशों ने चाचा को सरेराह पीटा। पत्थर मारकर चाचा-भतीजी को चोट पहुंचाने की कोशिश की। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने उन्हें बचाया। इसी बीच 3 बदमाश भाग निकले
। एक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
मामला ग्वालियर बायपास पर रविवार शाम 5 बजे का है। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर दो लोगों को पकड़ा है। एक आरोपी अब भी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
आज पुलिस आरोपियों का जुलूस निकालते हुए उन्हें न्यायालय लेकर पहुंची। बाहर खड़े लोगों ने हिंदू एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बचे हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने की मांग की।
लाइब्रेरी से लौट रही थी नाबालिग
पुलिस के मुताबिक रविवार शाम नाबालिग अपने चाचा के साथ लाइब्रेरी से पढ़ाई कर बाइक से लौट रही थी। उनके साथ चल रही दो अन्य बाइकों पर सवार 4 लड़कों ने नाबालिग पर अश्लील कमेंट किया। चाचा ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवा ली। इसके बाद उन्होंने चाचा को पकड़कर लात-घूंसों और बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी
घरों पर ताले डालकर भाग गए थे बदमाश
सड़क पर मारपीट होती देख कुछ राहगीर रुक गए। उन्होंने चाचा-भतीजी को बदमाशों से बचाया। एक बदमाश को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस को फोन कर उसे सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि राजा शाक्य, आमिर और उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। राजा शाक्य गिरफ्त में है।पुलिस ने इरफान और तोहिद को पकड़ लिया है। आमिर उर्फ अज्जू अब भी फरार है।
न्यायालय ले जाते हुए आरोपियों का जुलूस निकाला
आज पुलिस तीनों पकड़े गए आरोपियों का जुलूस निकालते हुए न्यायालय में पहुंची। चाचा-भतीजी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर बदमाशों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की थी।
भाजपा पार्षद विजय शर्मा ने बदमाशों को पकड़कर उनका जुलूस निकाले जाने पर पुलिस का स्वागत करने और 1100 रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। पोहरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने भी मनचलों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर धरने पर बैठने की बात कही थी।
एक टिप्पणी भेजें