टीआई ने डीजे वाले को पीटकर दिखाई थी पॉवर, अब सामने आया नया मोड़
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रौब गांठने वाले थानेदार पुष्पेंद्र मिश्रा के खिलाफ एक्शन हो गया. रीवा डीआईजी ने थानेदार की एक साल की वेतन वृद्धि रोक दी है. दावा है कि नींद में खलल पड़ने पर थानेदार ने डीजे वाले सहित कई अन्य लोगों को घसीटकर थाने भेज दिया था और गाली गलौज पर भी उतारू हो गए थे.
सीधी के चुरहट में 31 जनवरी को गणपत पटेल नाम के शख्स सिंचाई विभाग से रिटायर हुए थे. इस अवसर पर सिंचाई विभाग के साथियों ने गणपत की विदाई के लिए एक पार्टी रखी. इसमें डीजे भी बुलाया गया.इसी दौरान जब डीजे थानेदार के बंगले के सामने से गुजरा तब ये सारा बवाल मच गया।
रीवा डीआईजी साकेत पांडेय ने बताया कि चुरहट थाना प्रभारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उसकी प्रथम दृष्टाया जांच कराई गई है। जांच में कुछ आपत्तिजनक चीजें पाई गई। उस पर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया और जांच की जा रही है। जब तक जांच चलेगी तब तक लाइन अटैच रहेंगे। ताकि जांच को प्रभावित न कर सकें। इसके साथ वेतनवृद्धि रोकी गई है। कई वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें कुछ आम जनता के लोग भी पुलिस के साथ अभ्रदता की है। उसकी भी जांच की जा रही है। उस आधार पर कार्रवाई की जा रही। कई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें