वरिष्ठ पत्रकार नाशिर खान की माता जी के निधन पर पत्रकारों ने जताया शोक।
वरिष्ठ पत्रकार श्री नाशिर खान की माता जी श्री मुन्नी खान का मंगलवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। उनकी उम्र 70 के आसपास थी और पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। जिनका शिवपुरी शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मंगलबार दोपहर को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका देव लोक गमन हो गया। वरिष्ट पत्रकार नाशिर खान के निज निवास पर बैराड़ में देर शाम उनकी अंत्येष्टि की गई उनकी माता के निधन पर पत्रकार संजय बैचेन, प्रमोद भार्गव, अशोक अग्रवाल, देवेंद्र समाधिया, लक्ष्मण सिंह रावत दीपक अरोरा, विनय धौलपुरिया, राम यादव, राजू यादव, , कुलदीप गुप्ता,ज़की खान , गुड्डू रसीद,विकास दंडोतिया, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र जाटव, ऋषि गोस्वामी सुनील नगेले आदि ने जताया है।
एक टिप्पणी भेजें