परीक्षा केंद्र बदलने की मांग को लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे छात्र-छात्राएं, कलेक्टर ने डीईओ को दिए कार्रवाई के निर्देश
शिवपुरी जिले के बैराड़ में संचालित एक निजी स्कूल लार्ड लखेश्वर स्कूल के छात्र छात्राएं परीक्षा केंद्र बदलने की गुहार लेकर मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे। यहां छात्र छात्राओं ने बताया कि उनके स्कूल का परीक्षा केंद्र बैराड़ से 30 किलोमीटर दूर शिवपुरी रोड़ पर स्थित सीएम राइज स्कूल पोहरी में बना दिया गया है। जिस कारण छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में कई गरीब छात्र तो परीक्षा से भी वंचित हो सकते हैं। स्कूल के छात्र छात्राओं ने बताया कि परीक्षा केंद्र बदलने के लिए उन्होंने शिक्षा विभाग से लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई तक में आवेदन दिया है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो सकी है। इस मामले में आज कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने डीईओ समर सिंह राठौड़ को को उचित कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
एक टिप्पणी भेजें