केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर अपहरण कांड में सकुशल लौटे बालक से की भेंट
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिलाया आश्वासन, किसी बच्चे के साथ ऐसा दोबारा नहीं होगा*
- *शिवाय की बहादुरी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा: “बहुत वीर हो तुम, सच में अपने नाम भगवान शिवा के अनुरूप हो”*
22 फ़रवरी 2025, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज ग्वालियर अपहरण कांड में सकुशल लौटे 6 वर्षीय बालक के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की।
अपहरण और बरामदगी का पूरा घटनाक्रम
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र स्थित सीपी कॉलोनी में 13 फरवरी की सुबह व्यवसायी श्री राहुल गुप्ता के 6 वर्षीय पुत्र शिवाय का अपहरण उस समय कर लिया गया था जब उसकी मां उसे स्कूल बस तक छोड़ने गई थीं। बाइक सवार बदमाशों ने इस दौरान माँ की आँखों में मिर्ची डालकर शिवाय को जबरन उठा लिया और फरार हो गए थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए थे त्वरित कार्रवाई के निर्देश*
घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्थानीय प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और पीड़ित परिवार से फोन पर बातचीत कर हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
पीड़ित परिवार से सिंधिया की मुलाकात
अपहरण की घटना के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आज अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान शिवाय के परिवार से उनके घर पर मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अपराधों को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।साथ ही उन्होंने पुलिस और प्रशासन की तत्परता की भी काफ़ी सराहना की।
आपका बच्चा गहरे आघात से गुजरा है, सब कुछ धीरे-धीरे संभालें
मंत्री ने विशेष रूप से माँ को सलाह दी कि वह धैर्य रख कर, बेटे को कुछ समय बाद धीरे-धीरे सामाजिक होने दें, जिससे वह अपने इस कठिन अनुभव से उबर सके।
अपराधियों की गिरफ्तारी
ग्वालियर एसपी समीर सौरभ ने जानकारी दी कि दोनों अपहरणकर्ताओं को बीते शनिवार, 15 फरवरी की रात्रि को कुतवार रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें