निजी यात्री बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत पति ने मौके पर जबकि पत्नी इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
शिवपुरी जिले के पोहरी में एक सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई। श्योपुर से ग्वालियर जा रही बस ने पोहरी-श्योपुर रोड पर एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रामबाबू यादव (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी प्रेमबाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया
घटना शनिवार शाम की है, जब दंपती अपने गांव अतवेई से पोहरी खरीददारी करने आए थे। पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाते समय बालाजी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पोहरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रेमबाई को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां रात में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें