टमाटर किसानों के लिए वरदान साबित होगी केंद्र सरकार की एमआईएस योजना
एनसीसीएफ खरीदेगी किसानों के खेत से टमाटर,सीधे खाते में होगा भुगतान
कोलारस के अंतिल कृषि फार्म भड़ौता से शुरू हुई खरीदी
कोलारस/शिवपुरी
बाजार में टमाटर की लगातार गिरती कीमतों के चलते भारत सरकार ने अब शिवपुरी के टमाटर किसानों के लिए एमआईसी (बाजार हस्तक्षेप योजना) योजना के माध्यम से खेत से ही किसानों का टमाटर खरीदने की मंजूरी दे दी है। और इसी के तहत मध्य प्रदेश में एन सी सी एफ को खरीद एजेंसी के रूप में अधिकृत किया है। जिसने आज कोलारस के भड़ौता स्थित अंतिल कृषि फार्म से 5 गाड़ी टमाटर की फसल खरीदी है।
जानकारी के अनुसार बाजार वर्तमान में टमाटर की कीमत बहुत कम है ऐसे किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है। इसलिए शिवराज सिंह चौहान कृषि मंत्री भारत सरकार द्वारा
एमआईसी योजना को मंजूरी दी है। जिसमें टमाटर की फसल खरीदी के लिए शिवपुरी जिले को चुना गया है। और आज इस अभियान का प्रारंभ अंतिल कृषि फार्म भड़ौता से भोपाल से आई एन सी सी एफ की जनरल मैनेजर अर्पणा सिंह ने टमाटर की गाड़ियों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि किसान और सरकार के बीच से बिचौलियों को दूर करने और किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सके इसके लिए हम सीधे खेत से ही टमाटर की खरीद करते हैं और किसान को सीधे उसके बैंक कहते खाते में पैसा भेजते हैं। हमारी वेबसाइट पर जाकर किसान अपना पंजीयन करके हमे अपनी उपजा बेच सकता है। इस अवसर पर किसान निवेश जाट ने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में ये बहुत ही शानदार फैसला लिया है। इससे किसान को थोड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर संस्था के सौरभ यादव ,जयपाल जाट , अमित जाट, सुमित जाट, विनोद जाट ,नरेंद्र रावत, मनोज भार्गव सहित क्षेत्र के एक सैकड़ा किसान भी मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें