सामाजिक समस्याओं को फेसबुक नहीं फेस टू फेस बैठकर सुलझायें : गोपाल पाल
हम चाहते हैं नेता हमारे घर में पैदा हो भगत सिंह दूसरे के घर में पैदा ऐसे नहीं होगा समाज का विकास : लाखन सिंह
- पिछोर विधानसभा के ग्राम हीरापुर बडैरा में सिद्धबाबा मंदिर पर पाल बघेल धनगर समाज का सामाजिक सम्मेलन संपन्न
शिवपुरी : हमें यह कोशिश करनी चाहिए कि आपसी सामाजिक विवादों को सोशल मीडिया पर न उछालें, समस्याओं को फेसबुक पर नहीं फेस टू फेस बैठकर निपटानी चाहिए, हमें अपने भाईयों की टांग न खींचते हुए उसके हाथ को खींचना होगा। हमें समाज को अपनी समाज को मां स्वरूप मानना चाहिए जिस तरह हम अपनी मां की कभी बुराई न करते हैं न सुनते हैं इसी तरह हमें समाज की बुराई न करनी चाहिए न सुननी चाहिए यह बात पाल बघेल धनगर समाज के प्रदेशाध्यक्ष इंजी. गोपाल सिंह पाल ने पिछोर विधानसभा के ग्राम हीरापुर बडैरा में सिद्धबाबा मंदिर (कपूरखो) में आयोजित विधानसभा स्तरीय सामाजिक सभा में कही। सभा को पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि यह चाहते हैं कि नेता हमारे घर में पैदा होें और भगत सिंह सामने वाले के घर में पैदा हो हमें यह सोच छोडनी होगी हमें ही नेता और भगत सिंह दोनों पैदा करने होंगे, हमे हमारे इतिहास से सीखना होगा, जिस पराक्रम और साहस के दम पर हमारे पूर्वजों ने शासन किया उसी तरह हमें अपने आपको को क्रांतिकारी विचारों में ढालना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिटायर्ड डीएसपी मदन पाल ने कहा आप नकारात्माक बातों को त्याग कर सकारात्मक बातों को ग्रहण करो, आप जहां हो वहां अपनी अच्छी छवि बनायें, अच्छे काम करें समाज का विकास होगा। सभा को पाल बघेल धनगर समाज के जिलाध्यक्ष एडव्होिकेट रामस्वरूप बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें अगले चुनावों से पहले गांव गांव में जाकर समाज की बैठकें करनी पडेंगी और समाज को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना होगा हम हर विधानसभा के जिताने और हराने की भूमिका रखते हैं हमें नजरअंदाज करना अब प्रमुख पार्टियों को भारी पडेगा। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रामगोपाल बघेल हरी प्रिंस द्वारा किया गया। कार्यक्रम को रामसेवक पाल, जिला पंचायत सदस्य हेमलता हरिकृष्णे बघेल, युवा जिलाध्यलक्ष शिशुपाल सिंह बघेल, विधानसभा प्रभारी राजकुमार पाल, मण्डल अध्यक्ष मेहरबान सिंह बघेल, नेपाल सिंह बघेल रतिराम पाल ,करन पाल,आनंद पाल, पंजाब सिंह बघेल, रामनिबास बघेल,अशोक पाल, ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शोभाराम पाल द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें