शिवपुरी गुना हाईवे पर एंबुलेंस ड्राइवर की सड़क हादसे में मौत
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत चनैनी-भटाऊआ मार्ग पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान म्याना निवासी 26 वर्षीय मनीष पुत्र रामसेवक शर्मा के रूप में हुई है। वह गुना जिले के टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस ड्राइवरी का काम करता था।
बताया जा रहा है कि मनीष एक शादी समारोह में शामिल होने अपने परिवार के साथ भटाऊआ गांव में गया था। शनिवार को मनीष अकेले बाइक पर गुना के लिए जा रहा था। तभी चनैनी-भटाऊआ मार्ग पर हादसे का शिकार हो गया।मनीष को इलाज के लिए कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोलारस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें