एडिशनल एसपी संजीव मुले ने साइबर जागरूकता रथ को एसपी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
शिवपुरी पुलिस ने बढ़ते साइबर अपराधों से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। एडिशनल एसपी संजीव मुले ने साइबर जागरूकता रथ को एसपी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 1 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगा।
एसपी अमन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में संचालित इस अभियान के दौरान पुलिस टीम स्कूलों, सार्वजनिक स्थलों और चौराहों पर जाकर लोगों को साइबर अपराधों से बचने के तरीके समझाएगी। विशेष रूप से बैंकिंग डिटेल्स, ओटीपी और पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने पर जोर दिया जाएगा।
साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता कारगर उपाय
एडिशनल एसपी मुले ने बताया कि फिशिंग, ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर बुलिंग जैसे अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़, देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव, फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव, यातायात थाना प्रभारी रणवीर यादव और यातायात थाना एसआई नीतू अवस्थी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें