शिवपुरी में कंडम बस में मिली लाश की उत्तर प्रदेश के सरमन सेंगर के रुप में हुई पहचान
शिवपुरी के अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर कल्पना ट्रैवल्स की एक खराब पड़ी बस में शव मिला। रविवार की शाम को मिला शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसकी पहचान सरमन सेंगर (56) के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का निवासी था।
जांच में पता चला कि सरमन सेंगर पहले शिवपुरी नगर पालिका में पानी के टैंकर का अस्थाई ड्राइवर था, लेकिन कुछ सालों से उसने यह काम छोड़ दिया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्हें अक्सर बस स्टैंड के आस-पास देखा जाता था।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई, जो रविवार को शिवपुरी पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें