News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

सीएम राइज स्कूल में करियर मेला का आयोजन

सीएम राइज स्कूल में करियर मेला का आयोजन



शिवपुरी. सीएम राइज शास.मॉडल उमावि पोहरी में लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार करियर मेले का आयोजन  मोतीलाल अहिरवार अनुविभागीय अधिकारी पोहरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। करियर मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने फीता काटकर किया उसके पश्चात मेले में लगाए गए 6 स्टॉल्स का भ्रमण कर संबंधित शिक्षकों से करियर विशेष के बारे में चर्चा की 

तत्पश्चात करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्ज्वलन से किया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य अचल सिंह कुशवाह ने की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण एवं स्वयं के पैशन को जीवित रखने के लिए टाइम मैनेजमेंट की सीख प्रदान की

 मेले में विद्यालय के करीब 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

विद्यालय के माध्यमिक प्रधानाध्यापक महेश कुमार स्वर्णकार द्वारा विद्यालय गतिविधियों की पीपीटी प्रस्तुत की गई एवं विद्यालय के करियर काउंसलर अमरदीप श्रीवास्तव द्वारा मंच संचालन किया गया

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संकुल प्राचार्य भरत सिंह धाकड़ द्वारा विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण एवं करियर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई 

इस करियर मेला में विद्यालय के शिक्षकों श्रीमती कल्पना धाकड़, श्रीमती स्वाति मिश्रा, श्रीमती सुषमा राजपूत,बृजेश नामदेव, नवल किशोर जाटव, गौरव ओझा ने करियर मेला के स्टॉल पर करियर संबंधी अन्य क्षेत्रों जैसे चिकित्सा स्वास्थ्य ,बैंकिंग, कॉमर्स, होटल मैनेजमेंट स्पोर्ट्स ,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व्यवसायिक शिक्षा से संबंधित विभिन्न ट्रेडों एवं उनसे जुड़े स्वरोजगारो की जानकारी छात्र छात्राओं को करियर कार्ड के माध्यम से प्रदान की  ।

इस अवसर पर करियर संबंधित विभिन्न क्षेत्रों एवं आवश्यक जानकारियों के पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अवलोकन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। जिसमें विशेष सहयोग विद्यालय के शिक्षकों राजेंद्र वर्मा, यासिर अहमद शेख,विशाल शर्मा, शंभु दयाल दोहरे,दुर्गेश राठोर, राघवेंद्र भार्गव, द्वारा प्रदान किया गया

कैरियर मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित वक्ताओं सतीश शर्मा, राधे धाकड़ शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिवपुरी, शैलेन्द्र अहिरवार शासकीय आईटीआई पोहरी द्वारा मार्गदर्शन दिया।

करियर मेला में शा. हाईस्कूल  पिपरघार  विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं प्रभारी प्राचार्य सूर्य प्रकाश वर्मा विद्यार्थी में साथ उपस्थित रहे

इस अवसर पर  सी.एम. राइज पोहरी के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें