दिनारा पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही कर 90 लीटर करीब अवैध शराब कीमती 74320/- रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड जी एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले जी के निर्देशन मे तथा एसडीओपी अनुभाग करैरा श्री शिवनारायण मुकाती जी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 26.02.2025 को मुखबिर की सूचना पर से थाना दिनारा पुलिस द्वारा घटना स्थल सिकन्दरा बैरियल दिनारा के पास से आरोपी अजय पुत्र चिन्टू लाल प्रजापति उम्र 35 साल निवासी ग्राम सिकन्दरा थाना जिगना जिला दतिया के कब्जे से 90 लीटर करीबन अवैध देशी विदेशी शराब व वीयर कीमती 74320/- रूपये को जप्त कर आरोपी अजय प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। वापसी पर आरोपी के विरूद्ध थाना दिनारा पर अपराध क्रमांक 51/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्द किये गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी, सउनि विनोद गौतम, प्रआर० हिमांशू चतुर्वेदी, आर० मनीष कुमार, आर० रमाशंकर माझी, आर० पीकेश कुमार, आर० मनोज यादव की सहानीय भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें