गेंहू की आड़ में गांजे की खेती पुलिस ने 83 किलो 216 ग्राम गांजा जब्त कर आरोपी को जेल भेजा
शिवपुरी जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। करैरा थाना पुलिस ने एक किसान के खेत से 83 किलो 216 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर करैरा थाना पुलिस ने ग्राम टीला में छापेमारी की। यहां 50 वर्षीय किसान खलक सिंह लोधी ने अपने खेत में गेहूं और गन्ने की फसल के बीच गांजे के पौधे उगा रखे थे। थाना प्रभारी विनोद छावई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर खेत की तलाशी ली, जहां से हरे-भरे छोटे-बड़े गांजे के पौधे बरामद किए।
पुलिस ने आरोपी खलक सिंह लोधी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।
एक टिप्पणी भेजें