7 साल की मासूम से छेड़छाड़ के आरोपी राजा उर्फ दिलशाद को पुलिस ने भेजा जेल
शिवपुरी में एक सात वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे आज बुधवार सुबह गिरफ्तार किया है। आरोपी बांकडे मंदिर के पास जंगल में छिपा था, पुलिस टीम उसे पकड़ने पहुंची तो वह पुलिया से कूद गया, जिससे उसके हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया।
आरोपी की पहचान राजा उर्फ दिलशाद के रूप में हुई है, जो आरकेपुरम कॉलोनी का रहने वाला है। घटना सोमवार शाम की है, जब बच्ची चिप्स खरीदने दुकान गई थी। वापस लौटते समय आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। बच्ची किसी तरह भागकर घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। छेड़छाड़ की पूरी वारदात वहीं लगे सीसीटीवी में कैद दो गई।
मंगलवार को पीड़िता के परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज के साथ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। एडिशनल एसपी संजीव मुले के अनुसार, पुलिस टीम ने रात से ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। सुबह जंगल में पेड़ के पीछे छिपा मिला आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा और पुलिया से कूद गया। घायल अवस्था में पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें