News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

मायापुर पुलिस को मिली बडी सफलता, आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने वाले एक आरोपी को मात्र 4 घंटे में गिरफ्तार किया।

मायापुर पुलिस को मिली बडी सफलता, आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने वाले एक आरोपी को मात्र 4 घंटे में गिरफ्तार किया।

 

दिनांक 15.09.24 को सूचनाकर्ता बबलू लोधी पुत्र नवल सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम पिपरौदा आलम  की रिपोर्ट पर से मर्ग क्रमांक 26/24 धारा 194 बीएनएसएस का कायम किया जाकर दौराने समस्त जांच से प्रथम दृष्टया में मृतक जयंत कुमार लोधी द्वारा मृतक की पत्नि साक्षी लोधी एवं मृतक जयंत कुमार लोधी के ससुराल वाले ससुर हेमराज लोधी मृतक की सास देशवती लोधी, साला नितिन लोधी, एवं ससुर हेमराज का मौसिया करन लोधी निवासी रमपुरा, मृतक का चचिया ससुर राजाराम लोधी निवासी रमपुरा मृतक का ममिया ससुर महेन्द्र लोधी राजपुर वाला, मृतक की पत्नि की बहिन नैंसी का ससुर रायसिंह लोधी निवासी भाग गांव वाले द्वारा मृतक की मारपीट करना एवं मानसिक रूप से प्रताडित करना, एवं इन्ही लोगों की वजह से आहत होकर मृतक द्वारा आत्महत्या करना पाया जाने से अपराध क्रमांक 34/25 धारा 108,3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्संजीव मुले के निर्देशन मे एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में आरोपीयो को तत्काल पकडने हेतु टीम बनायी गई एवं दिनांक 18.02.25 को आरोपी हेमराज पुत्र इमरत सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम रमपुरा थाना पिछोर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, एवं उनि अजय सिंह पटेल, सउनि शेख मेहबूब, प्रआर0 310 कदम सिंह, आरक्षक चन्द्रभान सिंह, आरक्षक योगेन्द्र सिंह, आरक्षक सर्वेश शर्मा, आरक्षक बृजेश माहौर, आरक्षक मुरारीलाल आरक्षक मनीष निगम की सराहनीय भूमिका रही है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें