चलती कारों से खतरनाक स्टंट करना वाहन चालकों को पड़ा भारी ट्रैफिक पुलिस ने 32 हजार 500 का चालान काटा
शिवपुरी में एक प्राइवेट स्कूल के कार्यक्रम के बाद कुछ छात्रों ने चलती कारों से खतरनाक स्टंट किए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में छात्र चलती कारों की खिड़कियों से बाहर निकलकर जानलेवा करतब नजर आए। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने यातायात प्रभारी रणवीर यादव को कार्रवाई के निर्देश दिए।
यातायात विभाग ने वीडियो की जांच कर पांच कारों की पहचान की। इनमें सतनवाडा सकलपुर के अर्जुन सिंह, शंकर कालोनी के दिव्यांश सोनी, लकी गार्डन के शान खान, मुढेनी के आर्यन सिंह और झांसी रोड के सुखपाल के वाहन शामिल थे। सभी वाहनों पर 6,500 रुपए का ई-चालान जारी किया गया, जिससे कुल जुर्माना 32,500 रुपए हुआ।
कड़ी कार्रवाई की जाएगी
यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर कोई वाहन चालक स्टंटबाजी या खतरनाक ड्राइविंग करते पाया गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें