भंडारे का खाना खाने से 3 गांव के 200 से ज्यादा लोग बीमार
शिवपुरी में भंडारे का खाना खाने से तीन गांव के 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। 60 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मामोनी कला ग्राम पंचायत की है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में ही कैंप लगाकर मरीजों की जांच कर रही है। गांव में मरीजों की संख्या ज्यादा होने से स्कूल में लोगों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि हर घर में एक से दो मरीज हैं। मरीजों की संख्या बढ़ सकती है।
जानकारी के मुताबिक गांव में शनिवार को प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भंडारे का आयोजन हुआ था। ग्रामीण भंडारे का प्रसाद और बचा हुआ खाना घर ले गए थे। रविवार को भी सभी ने यही खाना खाया। देर रात करीब 2 बजे लोगों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार सुबह गांव पहुंची और सभी का इलाज शुरू किया।
एक टिप्पणी भेजें