महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को नरवर में "महादेव" कार्यक्रम का होगा आयोजन
समाचार
शिवपुरी, 25 फरवरी 2025/ महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव सत्य की कला अभिव्यक्तियां प्रस्तुत करते हुए 26 फरवरी को नरवर में महादेव कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह सांस्कृतिक आयोजन शाम 6 बजे से नहर बाग मैदान नरवर में आयोजित होगा।
इस वर्ष संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन और नगर परिषद नरवर के संयुक्त तत्वाधान में पहला कार्यक्रम "महादेव" का आयोजन किया जा रहा है।
इस सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन में लोकगायन ममता मिश्रा एवं साथी नर्मदापुरम द्वारा, महादेव केन्द्रित समूह नृत्य डॉ. समीक्षा शर्मा एवं साथी ग्वालियर तथा भक्ति गायन शर्मा बंधु एवं साथी उज्जैन द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। समस्त जिलेवासी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नरवर में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लें।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुविभागीय अधिकारी करेरा को नोडल अधिकारी एवं सीएमओ नरवर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और कार्यक्रम के बेहतर आयोजन को लेकर निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 109/2025 ---00---
एक टिप्पणी भेजें