News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

थाना पोहरी पुलिस द्वारा अबैध भैंसो से भरा ट्रक पकड़ा कुल बरामदगी 25 लाख रूपये

थाना पोहरी पुलिस द्वारा अबैध भैंसो से भरा ट्रक पकड़ा कुल बरामदगी 25 लाख रूपये


 पोहरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में द्वारा चलाये जा रहे अबैध अपराधो के प्रति अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत एस.डी.ओ.पी. श्री सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना पोहरी पुलिस द्वारा अबैध भैंसो से भरे ट्रक की सूचना मुखविर द्वारा प्राप्त हुई कि शिवपुरी तरफ से आईशर ट्रक न. एच.आर. 74बी 5960 में जानवरों को भरकर श्योपुर तरफ जा रहा है  मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु पोहरी चौराहे पर वाहन चैकिंग लगाई तभी शिवपुरी तरफ आ रहे आईशर ट्रक को रोका तो ट्रक की केविन में पांच लोग थे जिनके नाम पते पूछे तो उन्होने अपने नाम 1.बीरबल पुत्र रघुनाथ बंजारा उम्र 60 साल, 2.पूरन पुत्र धारासिंह बंजारा उम्र 35 साल, 3.राहुल उर्फ रायमल पुत्र बीरवल बंजारा उम्र 21 साल,4. राकेश पुत्र रणमल बंजारा उम्र 20 साल निवासीगण खोडरिबा थाना टहला जिला अलवर राजस्थान, 5.राहुल पुत्र समद खांन उम्र 29 साल निवासी डोदा थाना फिरोजपुर झिरका जिला मेवात हरियाणा का होना बताया आईशर ट्रक के ऊपर चड़कर देखा तो उसमें भैंस व पड़ों को ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक भरकर ले जा रहे थे पशुओं को उतरवाकर चैक किया तो उसमें 12 भैंस, 04 भैंसा, 6 पड़ा करीव 04 साल के, 20 पड़ा करीव ढाई साल के कुल 42 नग भरे मिले आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम, 4(1)6(क)10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस के द्वारा कुल 42 भैंस व पड़े कीमती करीबन 5 लाख रूपये एवं जप्तशुदा आयशर ट्रक कीमती 20 लाख रूपये कुल बरामदगी 25 लाख की गई ।                            

 

                         इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी रजनी सिंह चौहान उनि रामेश्वर शर्मा आर.116 संदीप राठौर आऱ.247 मुनेश धाकड़ आर. 1174 रामनिवास आर.282 दीपक राणा आर 1134 अरविन्द आर 1098 सियाराम मीणा आर 720 राहुल की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें