अपहृत हुई 16 वर्षीय किशोरी बरामद,आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज
शिवपुरी शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने बीते दिनों अपहृत हुई एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को शनिवार को बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी विशाल जाटव निवासी बेदोरा जिला दतिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की के पिता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी अचानक घर से गायब हो गई है। जांच में पता चला कि पड़ोस में किराए का कमरा लेकर रहने वाला विशाल जाटव नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। कई दिनों तक लड़की का पता नहीं चलने पर 14 फरवरी को पीड़िता के पिता ने एसपी कार्यालय में गुहार लगाई।एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद किया।पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयानों में आरोपी द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात कही जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें