पिछोर पुलिस ने अपराध क्रमांक 109/25 धारा 137(2) बीएनएस के मामले मे मुस्कान ऑपरेशन के तहत सक्रियता से कार्यवाही करते हुए अपहृत बालक को 12 घंटे मे सतना से दस्तयाब किया।
दिनांक 26.02.25 को थाना पिछोर पर फरियादी निवासी ग्राम भतरगवां ने रिपोर्ट किया कि मेरा लड़का बिना बताये घर से कही चला गया है, जिसकी तलाश करने पर नहीं मिला, जिस पर से पुलिस ने अपराध क्रमांक 109/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में मुस्कान ऑपरेशन के तहत पिछोर पुलिस व्दारा सक्रीयता से त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत की तलाश की गई एवं पुलिस व्दारा अपहृत बालक का पता लगाया जिसकी सतना मे होने की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत बालक को सतना रेल्वे स्टेशन से 12 घंटे में दस्याब किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि जहान सिंह, आर. 313 माँगीलाल गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें