News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

पत्रकार पर हमला कर फरार हुए 10 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कट्ठा 2 जिंदा राउंड जब्त

पत्रकार पर हमला कर फरार हुए 10 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कट्ठा 2 जिंदा राउंड जब्त


 

शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस ने पत्रकार पर हमला कर फरार हुए 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी के मुताबिक राजेश नरवरिया के आँफिस के बाहर आरोपी ने फऱियादी व उसकी कार पर जान से मारने की नियत से गोली चलाकर फरार हो गया । जिस पर से थाना करैरा पर अपराध कायम किया गया । आरोपी पर 10 हजार रूपये का इनाम था । बदमाश सुभाष पुत्र रमेश जाटव उम्र  35 साल नि0 फतेहपुर हाल नि0 न्यू कालोनी व्लोक वाली गली करैरा की गिरफ्तारी हेतु थाना करैरा पुलिस रवाना होकर सिलरा तिराहा पहुचे आरोपी जो पुलिस को आता देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेरकर पकडा तथा आरोपी के  कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 315 बोर का एक देशी कट्टा व 02 जिन्दा राउण्ड बरामद किया गया । आरोपी सुभाष जाटव को गिरफ्तार कर  न्यायालय मे जे.आर पर पेश कर आरोपी  को जेल दाखिल किया गया है ।


इनकी रही भूमिका–  थाना प्रभारी करैरा निरी0 विनोद सिहं छावई, उनि बीआर पुरोहित, उनि रामानन्द पचौरी, प्रआऱ 136 दुर्गाचरण शर्मा, प्रआर 276 रवि माँझी, मप्रआर 796 प्रभावती लोधी ,आर 895 राधेश्याम जादौन, आर 1011 संदीप सिहं , आर 639 सोनू श्रीवास्तव, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर0  617 ओमप्रकाश रावत, आर 211 लाल सिहं , आर 965 सुरेन्द्र सिहं , आऱ 1165 मत्स्येन्द्र सिहं गुर्जर,

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें