News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

*कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के बीचोबीच की गई लूट के 10 हजार के इनामी आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मसरूका 05 तोला सोने का हार एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कुल कीमती 500000/रु का किया बरामद।*

*कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के बीचोबीच की गई लूट के 10 हजार के इनामी आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मसरूका 05 तोला सोने का हार एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कुल कीमती 500000/रु का किया बरामद।*

 

दिनांक 19.02.25 को फरियादिया श्रीमती अनूप यादव पत्नी बृखभान सिंह यादव उम्र 57 साल निवासी शिव कालोनी शिवपुरी ने रिपोर्ट किया कि 18.02.25 को फरियादिया रात्रि में शादी समारोह से वापस घर आ रही थी तो रास्ते में धाकड की टाइल्स की दुकान के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फरियादिया के गले में पहने हुये सोने के हार को छीनकर भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 108/25 धारा 309 (4) बीएनएस का पंजीवद्ध किया गया। एवं धारा 11/13 एमपीडीपी के एक्ट इजाफा की गई। अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10000/रु के इनाम की उद्घोषणा की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड के निर्देशन में, अति. अधीक्षक श्री संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में आरोपियों की तलास पतारसी हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना की गई जो शहर के सीसीटीव्ही कैमरों को खंगालते हुये आरोपियों के संबंध लगातार तलाश की जाकर आज दिनांक 24.02.25 को दर्रोनी तिराहा शिवपुरी पर दोनों आरोपियों की सूचना प्राप्त होने पर से आरोपीगण प्रताप कुशवाह पुत्र विजय सिंह कुशवाह उम्र 33 साल निवासी ग्राम किरावली थाना चिन्नोनी जिला मुरैना एवं रामऔतार धाकड पुत्र नंदलाल धाकड उम्र 38 साल निवासी ग्राम लाभकरन थाना कैलारस जिला मुरैना को गिरफ्तार किया गया एवं लूटा गया मसरूका 05 तोले का सोने का हार कीमती 450000/रु एवं घटना में प्रयुक्त एक चाकू व मोटर सायकल कीमती 50000/रु कुल कीमती 500000/रु को बरामद किया गया। आरोपी प्रताप कुशवाह एक शातिर बदमाश है जो पूर्व में भी थाना कैलारस जिला मुरैना में लूट जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दे चुका है जिस पर लूट के दो अपराध थाना कैलारस जिला मुरैना में अपराध क्रमांक 613/23, 34/24 धारा 392 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के पंजीवद्ध है एवं मुरैना के अन्य थानों से भी जानकारी प्राप्त की जा रही है एवं आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है।

सराहनीय भूमिकाः.


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. दीपक पालिया, उनि. सुमित शर्मा, प्रआर. 15 रघुवीर पाल, प्रआर. 142 नरेश यादव, मप्रआर. 711 भानवती मरावी, आर. 206 भूपेन्द्र यादव, आर. 285 राहुल कुमार, आर. 248 भोले सिंह राजावत, आर. 528 महेन्द्र सिंह आर. 631 अजय यादव, आर. 709 शिवांशु यादव, आर.978 टिंकू सिंह की विशेष भूमिका रही।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें