नेशनल लोक अदालत 08 मार्च को
मुकदमा पूर्व प्रकरणों के निराकरण हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारीगण के साथ बैठक सम्पन्न
शिवपुरी, 18 फरवरी 2025/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में 08 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिये विशेष न्यायाधीश एवं नेशनल लोक अदालत के नोडल अधिकारी अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में गतदिवस मुकदमा पूर्व प्रकरणों के निराकरण हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्युत विभाग, दूरसंचार विभाग, नगर पालिका एवं बैंकों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 08 मार्च (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में समस्त प्रकार के लिटिगेशन एवं प्रीलिटिगेशन स्तर के मामलों का निराकरण किया जाता है, जोकि राजीनामा योग्य मामले होते हैं।
नेशनल लोक अदालत में मुख्यतः विद्युत विभाग, दूरसंचार विभाग, नगर पालिका एवं बैंकों के प्रीलिटिगेशन मामलों को विशेष रूप से चिन्हित किये जाकर एवं उनकी प्रभावी तामीली के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का निराकरण कराया जाता है, जिससे मामलों का निराकरण होता है और पक्षकारों के धन एवं समय का बचाव होता है एवं न्यायालयीन जटिल प्रक्रिया से भी निजात मिलती है। साथ ही विशेष न्यायाधीश श्री शर्मा ने कहा कि सभी विभाग अपने विभाग द्वारा दी जाने वाली छूट का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, जिससे पक्षकारों का अधिक से अधिक लाभ हो।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, डी.ई.श्रवण पटेल एवं विद्युत विभाग के डी.ई.विश्वभूषण उपाध्याय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी इशांक धाकड़, सचिव गुप्ता, ए.ओ., बीएसएनएल, एलडीएम संजय कुमार जैन, बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से विनय तीसगांवकर, मध्यांचल ग्रामीण बैंक (रीजनल ऑफिस) की ओर से अवनीश शर्मा, बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बृजेन्द्र अहिरवार, यूको बैंक की ओर से अमर कुमार, पंजाब नेशनल बैंक की ओर से रतीश कुमार दुबे, आईडीबीआई बैंक की ओर से सुभम जैन, पंजाब एण्ड सिंक बैंक की ओर से प्रद्युम्न यादव, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बलवीर सिंह यादव उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें