थाना बदरवास पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान आरोपी के कब्जे से चोरी का आईसर ट्रेक्टर कीमती करीबन 05 लाख रूपये बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा जिला शिवपुरी में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सभी थाना प्रभारी को चेकिंग के निर्देश दिए हैं इस तारतम्य में अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास द्वारा टीम गठित कर उक्त वाहन चोरी की घटनाओं का पता लगाकर अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद करने वावत प्रयास किया जा रहे हैं ।
इसी तारतम्य में दिनांक 25.02.2025 को थाना प्रभारी विकास यादव द्वारा चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीम गठित कर गुना बायपास नेशनल हाईवे बदरवास में वाहन एवं संदेहियों की चैकिंग की गई, चैकिंग के दौरान गुना तरफ से एक आइसर ट्रेक्टर मॉडल 380 सिल्वर रंग का बिना नम्बर का ड्रायवर चलाकर लाया, पुलिस फोर्स के द्वारा रोककर उक्त ट्रेक्टर के कागजात चाहे तो न होना बताया जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नवनीत पुत्र उत्तम आदिवासी उम्र 36 साल निवासी ग्राम कलोथरा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी का होना बताया ट्रेक्टर में रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित न होने से चोरी का संदेह पर आरोपी चालक से पूछताछ कर धारा 23 (2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम का मेमोरण्डम लिया जिसने ग्राम अंधियारी जिला रायसेन ताराचन्द आदिवासी से लेकर आना व ग्वालियर ले जाना बताया, तब पीओएस मशीन से चैचिस न. 91181358718 के आधार पर चैक किया तो उक्त ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन नम्बर. MP04 AH 0238 होकर वाहन स्वामी भीकमसिंह पुत्र नैमसिंह निवासी कलुआ खुर्द जिला रायसेन के नाम से पंजीकृत होना पाया गया। तब चोरी का पूर्ण संदेह होने पर उक्त आइसर ट्रेक्टर मॉडल 380 सिल्वर रंग का बिना नम्बर कीमती करीबन 05 लाख रूपये को धारा 35(1) (E), 106 बीएनएसएस, 303 (2) बीएनएस में विधिवत जप्त किया गया।
उक्त ट्रेक्टर बरामदगी मे इनकी रही सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी श्री विकास यादव, उनि नोबेल खेस, उनि रंगलाल मेर, सउनि जगदीश पारासर, सउनि राकेश शिवहरे, प्रआर. सुरेन्द्र राय, प्रआर. विक्रमसिंह, आर. नेपालसिंह भील, आर. ब्रजेश भील, आर. सुनील रघुवंशी, आर. निर्मल बारेला, आर. रामसिंह पटेलिया, आर. राजकुमार का सराहनीय योगदान रहा है।
एक टिप्पणी भेजें