News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

कृष्ण - रुक्मणी विवाह प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रद्धाल भगवान श्रीकृष्ण के लगाए जयकारे

कृष्ण - रुक्मणी विवाह प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रद्धाल भगवान श्रीकृष्ण के लगाए जयकारे



बैराड। नगर के बैराड गॉव में लहरिया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत कथा के छठवें दिन पंडित डॉ बटुक आचार्य ने श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह के प्रसंग का सुंदर वर्णन किया। इस अवसर पर आचार्य ने रास पंच अध्याय का वर्णन करते हुए कहा कि महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं। जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है, वह भव पार हो जाता है। उन्हें वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है। श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय कथा का श्रवण कराया गया।
    
कथावाचक पंडित डॉ बटुक आचार्य ने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया और महारास लीला द्वारा ही जीवात्मा का परमात्मा से मिलन हुआ।भगवान श्रीकृष्ण रुक्मणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया। रुक्मणी विवाह के आयोजन ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कथा मंडप में विवाह का प्रसंग आते ही चारों तरफ से श्रीकृष्ण-रुक्मणी पर जमकर फूलों की बरसात हुई।

 

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें