News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

भोपाल में राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगे शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़

भोपाल में राज्यपाल के हाथों सम्मानित होंगे शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़



शिवपुरी।लोकसभा चुनाव 2024 में दिनांक 16 मार्च से 04 जून 2024 तक आदर्श आचार संहिता लागू रही जिसमे शिवपुरी पुलिस द्वारा बड़ी संख्या मे आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की गयी एवं भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ एवं हथियारों को जप्त कर लोक सभा चुनाव शांति पूर्ण संपन्न कराया एवं संपूर्ण जिले मे कहीं भी रीपोल जैसी स्थिती निर्मित नहीं होने दी ।

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान शिवपुरी पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखते हुये उत्कृष्ट कार्यवाही करने पर से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  अमन सिंह राठौर एवं शिवपुरी पुलिस की प्रसंशा की थी ।

लोकसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु एवं कानून व्यवस्था बढ़िया रहने पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ को मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2025 को भोपाल में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में माननीय राज्यपाल महोदय मध्यप्रदेश द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।

शिवपुरी पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान कुल 414 स्थाई वारंटी एवं 938 गिरफ्तारी वारंट तामील कराये गये इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा कुल 33049 लीटर अवैध शराब कीमती करीबन 5745205 रुपये एवं 45 वाहनो कीमती 11762000 रुपये कुल मसरुका 17507205 रुपये का जप्त कर 728 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट मे कार्यवाही की गयी । शिवपुरी पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट मे 291.45 ग्राम स्मैक कीमती 5042000 रुपये, 117.09 किलोग्राम गांजा कीमती 4487800 रुपये, 17.45 किलोग्राम चरस कीमती 34890000 रुपये के साथ 10 वाहन 5 मोबाइल कीमती 1725000 रुपये के जप्त कर 47 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी, इसके अतिरिक्त आर्म्स एक्ट मे 105 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 50 अवैध फायर आर्म्स, 66 कारतूस एवं 60 धारदार हथियार के साथ 7 वाहनों को जप्त किया । शिवपुरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कुल 4622200 रुपये जप्त किये । शिवपुरी पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कुल 19183 व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिवंधात्मक कार्यवाही, 104 आदतन अपराधियों को जिला बदर एवं 01 आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही की गयी थी ।

शिवपुरी पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाम 2024 के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे शांति व्यवस्था को वनाये रखा एवं शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराया गया ।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें